Actor Sonu Sood, who helped the needy in every way, has now taken a big responsibility on one side. Yes, this time, actor Sonu Soon has become the support of the family of Chamoli disaster. The actor has decided to adopt four daughters orphaned in the Chamoli tragedy.
कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद ने अब एक ओर बड़ी जिम्मेदारी उठा ली है। जी हां अबकी बार एक्टर सोनू सून चमोली आपदा के पीड़ित परिवार का सहारा बने हैं। एक्टर ने चमोली त्रासदी में अनाथ हुईं चार बेटियों को गोद लेने का फैसला किया है।
#UttarakhandGlacierBurst #SonuSood #ChamoliTragedy